मुख्यमंत्री को फिर मिला ईडी का समन अब 21 दिसंबर को.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

Update: 2023-12-18 15:10 GMT

 नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

 गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर है। इससे पहले ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों को जेल भेज दिया था। अब ईडी के रडार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आ गए हैं।

 गौरतलब है कि कथित शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पहले भी समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अरविंद केजरीवाल अपनी व्यस्तता के कारण ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। अब ईडी ने फिर से अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। अब यह तो 21 दिसंबर को ही तय हो पाएगा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश होंगे या नहीं।

Similar News