सपा प्रत्याशी रुचिवीरा समेत पांच सपाईयों पर मुकदमा दर्ज

इसके अलावा वीडियो ग्राफी के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।

Update: 2024-04-16 10:08 GMT

मुरादाबाद। जनसभा के मंच से पुलिस और प्रशासन को लेकर बयान देने वाली समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और सपा के जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने और भड़काऊ भाषण देने की धाराएं शामिल की गई है।

मंगलवार को मुरादाबाद के मुगलपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अरफान की तहरीर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा, सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा आयोजित की गई थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं पहुंच सके सपा सुप्रीमो की इंतजार में लोग तकरीबन 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक मौके पर ही जमे रहे थे।

ऐसे हालातों में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा ने मंच को संभालते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनसभा में आने से रोक रहे हैं और जो लोग मैदान में आ रहे हैं उन्हें भगाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि शहर के बाहर ही कार्यक्रम में आ रही बसों को रोककर या तो खड़ा किया जा रहा है या उन्हें वापस भेजा जा रहा है।

मंच से ललकारते हुए रुचि वीरा ने कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी औकात में रहे और भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना बंद कर दें। मुगलपुरा थाना प्रभारी मनोज ने बताया है कि सपा प्रत्याशी रुचि वीरा, शाने अली उर्फ शानू, बाबर खान, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर यादव एवं मोहम्मद गनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा वीडियो ग्राफी के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News