अपना दल एस को झटका- संस्थापक सदस्य ने लांच की नई पार्टी
अपना दल एस के पूर्व युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं अपना दल एस के संस्थापक सदस्य रहे नेता ने नई पार्टी की लांचिंग की है।
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल आदि राजनीतिक दलों की जमात में अब एक और नई पार्टी शामिल हो गई है। अपना दल एस के पूर्व युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं अपना दल एस के संस्थापक सदस्य रहे नेता ने नई पार्टी की लांचिंग की है।
मंगलवार को अपना दल एस के पूर्व युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष तथा अपना दल एस के संस्थापक सदस्य रहे हेमंत चौधरी ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
उन्होंने राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी की लांचिंग करते हुए इसका गठन कर स्वयं को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष डिक्लेअर किया है।
अपना दल एस के ज्यादातर कार्यकर्ता हेमंत चौधरी की पार्टी में शामिल हुए हैं। हेमंत चौधरी ने पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराई है।
राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने और पैसे लेकर पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल एवं आशीष पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम नहीं बनने देना चाहते थे।
राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने दावा किया है कि अब अनुप्रिया पटेल की पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जल्द ही पूरे प्रदेश मैं राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी का गठन होगा और हर जगह इस पार्टी के कार्यकर्ता होंगे।