थाने में भाजपाइयों का बवाल- ज्यादा गर्मी में मत रहो, देंगे उतार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अलीगढ़ जनपद के थाना दिल्ली गेट इलाके का होना बताया जा रहा है।;
अलीगढ़। पड़ोसी के साथ हुए विवाद के चलते जब पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता के भतीजे की पिटाई कर दी और उसे थाने पर बैठा लिया तो वहां पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने थाने के भीतर जमकर हंगामा काटा और थानेदार दो टूक धमकी दी कि ज्यादा गर्मी में मत रहो, नहीं तो अभी उतार देंगे।
दरअसलसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अलीगढ़ जनपद के थाना दिल्ली गेट इलाके का होना बताया जा रहा है।वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रघुवीर पुुरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता बंटी कुमार के भतीजे विशाल का किसी बात को लेकर अपने पड़ोसी के साथ विवाद हो गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई थी। यहां पर काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा हो गया था। लेकिन आरोप है कि दारोगा अमित कुमार ने समझौते के बावजूद विशाल को नहीं छोड़ा।
भाजपा नेताओं ने जब विशाल को छोड़ने की सिफारिश की तो दरोगा ने अपनी हेकड़ी दिखाते हुए विशाल को नहीं छोड़ा। इसके बाद भाजपा महानगर मंत्री संजीव बजाज अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और वहां पर पुलिस का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। बताया जा रहा है कि दरोगा अमित कुमार ने भाजपा नेताओं की सिफारिश कराने पर विशाल की पिटाई करते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दे दी थी। इस दौरान भाजपा नेताओं की पुलिस अफसरों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा नेताओं ने थानेदार से दो टूक कहा कि ज्यादा गर्मी में मत रहो अन्यथा उतार देंगे।इसी बीच मामले की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी द्वितीय अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए और मामले को मैनेज करते हुए विशाल को थाने से छुड़वा दिया। तब कहीं जाकर यह मामला शांत हो पाया।