बीजेपी के दारा सिंह निर्विरोध निर्वाचित- चुने गए एमएलसी
विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए आगामी 30 जनवरी को मतदान होना था।
लखनऊ। विधान परिषद की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधानसभा के टंडन हाल में पहुंचेंगे।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को विधान परिषद की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित डिक्लेयर कर दिया गया है। विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए आगामी 30 जनवरी को मतदान होना था।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दारा सिंह चौहान ने उपचुनाव की इस सीट पर अपना नामांकन किया था। एक निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा जांच में खारिज हो जाने की वजह से अब दारा सिंह चौहान को निर्विरोध निर्वाचित डिक्लेयर कर दिया गया है।
निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित हुए दारा सिंह चौहान का कार्यकाल जनवरी 2027 तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद की यह एक सीट उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे डॉक्टर दिनेश शर्मा द्वारा इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी।