पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी के पास नहीं है : नरेंद्र मोदी
इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें किसी भी तरह से स्वीकार नहीं हैं. पीएम मोदी ने यह बात बिना किसी का नाम लेते हुए भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही.
नई दिल्ली: संसद के मौजूदा सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की पहली बैठक संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में चल रही है. भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय मामले को उठाया. इस बदसलूकी करने मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद नाराज दिखाई दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भविष्य में ऐसा व्यवहार हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बैट से नगर निगम अधिकारी की बुरी तरह से पिटाई करने के मामले में कहा कि किसी का भी बेटा हो, ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में ये बातें कहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े लहजे में कहा कि बैठक में इंदौर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बेटा चाहे किसी को उसे कुछ भी करने का हक नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इसलिए खून पसीना नहीं बहा रहा हूं. किसी का बेटा होने पर मनमानी करने की छूट नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भविष्य में ऐसा व्यवहार हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी के पास नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत नाराज थे. उन्होंने कहा कि बदसलूकी करने, पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी के पास नहीं है. उन्होंने कड़े शब्दों में यह बात कही. साथ ही कहा कि ऐसी हरकतें स्वीकार नहीं है।'वहीं, सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि चाहे किसी का बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए. इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि जिन्होंने भी उनके जेल से बाहर आने के बाद स्वागत किया है, उन्हें भी पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।
वह अभी कच्चा खिलाड़ी है
आप को बता दें, भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारी को बैट से पीटने के मामले में अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय का बचाव किया था. उन्होंने कहा कि वह अभी 'कच्चा खिलाड़ी' है. साथ ही उन्होंने कहा था कि यह बड़ा मामला था नहीं, इसे बड़ा बनाया गया है।