ईद-ए-ग़दीर के अवसर पर मोहसिन रज़ा ने प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद पेश की

उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री, मोहसिन रज़ा ने कहा कि ईद-ए-ग़दीर को ईद-ए-अकबर भी कहते हैं, क्योंकि इसी दिन इस्लाम धर्म ने अपनी पूर्णता प्राप्त की थी। ये पर्व विश्व को भाई-चारे, बलिदान और मानवता का संदेश देता है।

Update: 2019-08-21 00:57 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री,  मोहसिन रज़ा ने प्रदेशवासियों को विशेष रूप से इस्लाम धर्म के अनुयायियों को ईद-ए-ग़दीर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।




 



उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री, मोहसिन रज़ा ने कहा कि ईद-ए-ग़दीर को ईद-ए-अकबर भी कहते हैं, क्योंकि इसी दिन इस्लाम धर्म ने अपनी पूर्णता प्राप्त की थी। ये पर्व विश्व को भाई-चारे, बलिदान और मानवता का संदेश देता है।  





 



ईद-ए-ग़दीर के मौके उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री, मोहसिन रज़ा ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलना आग़ा रूही  के आवास पर मुलाकात कर उनको बधाई दी ।


पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने  ने इमाम हजरत अली (अ.स) की विलायत के ऐलान की खुशी में ईद-ए-गदीर मनाया जाता हैं।




 


पैगंबर मोहम्मद साहब ने गदीरे खुम के मैदान में इस्लामी महीने जिलहिज्ज की 18 तारीख को हजरत अली को अपना वसी और जानशीन बनाया था। 


Tags:    

Similar News