बीजेपी विधायक पर गिरी गाज, हाईकमान ने किया निकाल बाहर

चुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए सुर्खियों में आई भाजपा एमएलए को पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए बाहर निकाल दिया गया है।

Update: 2022-06-15 10:30 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए सुर्खियों में आई भाजपा एमएलए को पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए बाहर निकाल दिया गया है। एमएलए को भेजें निष्कासन पत्र में कहा गया है कि स्पष्टीकरण देना तो दूर आपने पार्टी नेतृत्व के ऊपर ही सार्वजनिक रूप से गलत आरोपों की झड़ी लगा दी है।

बुधवार को केंद्रीय अनुशासन समिति की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रास वोटिंग कर बीजेपी की किरकिरी कराने वाली एमएलए शोभारानी कुशवाह को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। अनुशासन समिति की ओर से कहा गया है कि बीजेपी एमएलए शोभारानी ने पार्टी हाईकमान के ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं। उनके इन्हीं आरोपों को अब उनकी सफाई मानकर एमएलए को बाहर करने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि भाजपा एमएलए शोभा रानी कुशवाहा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम तिवारी को अपना वोट देने की बजाय कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में मतदान किया था। पार्टी से बाहर निकाली गई एमएलए धौलपुर से विधायक हैं।

Tags:    

Similar News

null