ईश्वर मावी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से की मुलाकात

भाजपा नेता ईश्वर मावी दिल्ली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिले और उन्हें लोनी आने का निमंत्रण दिया।

Update: 2019-11-06 08:14 GMT

नई दिल्ली भाजपा नेता ईश्वर मावी ने दिल्ली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामना दी।




 



भाजपा नेता ईश्वर मावी दिल्ली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिले और उन्हें लोनी आने का निमंत्रण दिया।





 


भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि प्रणव मुखर्जी अपने राजनीतिक जीवन में भारत के सबसे बेहतरीन वित्त मंत्री के साथ साथ भारत के यशस्वी राष्ट्रपति भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार ने महान व्यक्तित्व के धनी प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देकर देश में ईमानदारी और योग्यता को सम्मान देने का काम किया है जो हमेशा इतिहास में याद किया जाएगा।


भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ उनके पुत्र सूरज मावी,भांजे अशोक भाटी व दीपक शर्मा ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

Tags:    

Similar News