कृषि मंत्री से एशियन डेवलपमेण्ट बैंक का प्रतिनिधि मण्डल मिला

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही से एशियन डेवलपमेण्ट बैंक ए0डी0बी0 का एक प्रतिनिधि मण्डल कन्ट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा के नेतृत्व में आज यहाँ सचिवालय में मिला और प्रदेश में कृषि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की।

Update: 2018-09-24 13:22 GMT

  लखनऊ - उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही से एशियन डेवलपमेण्ट बैंक ए0डी0बी0 का एक प्रतिनिधि मण्डल कन्ट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा के नेतृत्व में आज यहाँ सचिवालय में मिला और प्रदेश में कृषि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की।

एशियन डेवलपमेण्ट बैंक के कन्ट्री डायरेक्टरद्वारा प्रदेश मेें जैविक खेती एवं इस क्षेत्र में दिए जा रहे वित्तीय अनुदान के विषय में जिज्ञासा प्रकट करने पर कृषि मंत्री ने अवगत कराया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 13 जनपदों मेें 50.50 एकड़ के 575 कलस्टर में जैविक खेती की जा रही है तथा उन्हें वित्तीय सहायता भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि दलहन और तिलहन फसलों की उत्पादकता को कैसे बढ़ाया जाय तथा इस क्षेत्र में एशियन डेवलमेण्ट सहायता पहुँचा सकता है। उन्होंने जलवायु आधारित खेती एवं उत्पादकता को बढ़ाये जाने पर बल दिया।

एशियन डेवलपमेण्ट बैंक के कन्ट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा ने अवगत कराया कि ए0डी0बी0 ने कृषि क्षेत्र मेें तकनीकी सहायता प्रदान करने के प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु कन्सल्टेण्ट नियुक्त किया है जो विस्तृत अध्ययन कर अपनी संस्तुति देगा और उसी के अनुरूप आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।बैठक में प्रमुख सचिव कृषि  अमित मोहन प्रसाद आर्थिक सलाहकार कृषि  के0वी0 राजू प्रतिनिधि मंडल के साथ सुश्री मियो ओका एवं सुने किमए लान्स के अलावा किशन सिंह रौतेला भी उपस्थित थे।

Similar News