बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट- इन्हें दिए यहां से टिकट

इन दोनों के अलावा इनर मणिपुर लोकसभा सीट से थोनाओजम वसंत कुमार सिंह को भाजपा द्वारा टिकट दिया गया है।

Update: 2024-03-26 14:27 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा 2024 को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट का ऐलान कर दिया है। तीन उम्मीदवारों की इस छठी सूची में राजस्थान के दो तथा मणिपुर लोकसभा सीट का एक उम्मीदवार शामिल है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने उम्मीदवारों की छठी सूची को जारी कर दिया है। अब तक 405 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को तीन उम्मीदवारों के नाम वाली छठी सूची जारी की है।

आज जारी की गई उम्मीदवारों की छठी सूची में राजस्थान के दो तथा मणिपुर की एक सीट का उम्मीदवार शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के करौली धौलपुर लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोसा लोकसभा सीट से कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार बनाकर भाजपा द्वारा उन्हें चुनाव मैदान में उतर गया है।

इन दोनों के अलावा इनर मणिपुर लोकसभा सीट से थोनाओजम वसंत कुमार सिंह को भाजपा द्वारा टिकट दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने दोसा लोकसभा सीट की मौजूदा सांसद जसकौर मीणा एवं करौली लोकसभा सीट के सांसद मनोज राजोरिया का इस मर्तबा टिकट काट दिया है।

Similar News