BJP ने जारी की असम में 70 उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी है

Update: 2021-03-05 15:54 GMT

असम। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल माजुली से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी ने असम की 70 सीटों पर आज अपनी लिस्ट जारी कर दी है। मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबारी सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि भाजपा दोनों सहयोगी दलों के साथ मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। असम में बीजेपी असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा। गौरतलब है कि असम की 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। 2016 में हुए चुनाव में यहां बीजेपी ने सरकार बनाई थी, बीजेपी के 86 प्रत्याशी जीते थे। इस बार असम की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच ही है। ज्ञातव्य है कि बीपीएफ ने 2016 में हुए असम विधानसभा चुनावों में 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी का टारगेट इस बार 100 सीट जीतने का है। देखे भाजपा द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट-







Similar News