बाहुबली धनंजय सिंह के साथ भाजपा का खेला- काटा पत्नी का टिकट

नामांकन करने वाली धनंजय की पत्नी के स्थान पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

Update: 2024-05-06 04:48 GMT

जौनपुर। जेल से निकलने के बाद पत्नी को इलेक्शन लड़ाने के इरादे बुलंद रखने वाले बाहुबली धनंजय सिंह के साथ बहुजन समाज पार्टी ने खेला करते हुए जौनपुर से उसकी पत्नी का टिकट काट दिया है। नामांकन करने वाली धनंजय की पत्नी के स्थान पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

सोमवार को दिन निकलते ही बहुजन समाज पार्टी ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के टिकट पर कैंची चलाते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाने से इनकार कर दिया है।

नामांकन के अंतिम दिन काटे गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के टिकट के बाद बहुजन समाज पार्टी ने सांसद श्याम सिंह यादव को अब जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया है। वह आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जिसकी समूची तैयारी शुरू कर दी गई है।

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संग्राम भारती ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट पार्टी की ओर से काटे जाने की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी द्वारा 16 अप्रैल को टिकट दिया गया था, इसी महीने की 1 मई को लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची बाहुबली की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

Tags:    

Similar News