BJP ने गूगल यूट्यूब को बनाया मालामाल- दिए 102 करोड़ के विज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 102 करोड रुपए गूगल एवं यूट्यूब को विज्ञापन देने पर खर्च किए गए हैं।

Update: 2024-04-27 11:12 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गूगल एवं यूट्यूब को धड़ाधड़ विज्ञापन देकर मालामाल बना दिया है। 6 साल के भीतर पब्लिक पॉलीटिकल एडवर्टाइजमेंट के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा 73% खर्च करते हुए 102 करोड़ के विज्ञापन दिए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा खर्च कर्नाटक पर किया गया है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी गूगल एवं यूट्यूब पर विज्ञापन देने के मामले में 100 करोड़ से भी ज्यादा खर्च करने वाली पहले भारतीय राजनीतिक पार्टी बन गई है।

गूगल की विज्ञापन ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 की 31 मई से लेकर वर्ष 2024 की 25 अप्रैल तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा 102 करोड रुपए गूगल एवं यूट्यूब को विज्ञापन देने पर खर्च किए गए हैं।

पिछले 5 सालों में पब्लिश्ड गूगल विज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी की हिस्सेदारी तकरीबन 26 फीसदी है। इस दौरान कुल 390 करोड रुपए के राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित कराए गए हैं।

Tags:    

Similar News