श्रमिक कालोनियों पर भी है भाजपा सरकार की निगाह: अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि मिलों पर ताला लटकवाने वाली यह सरकार अब लेबर कालोनियों पर भी निगाह रखे हुये है।

Update: 2024-05-10 14:08 GMT

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कानपुर के औद्योगिक स्वरुप को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मिलों पर ताला लटकवाने वाली यह सरकार अब लेबर कालोनियों पर भी निगाह रखे हुये है।

जीआईसी ग्राउंड पर गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश सातवें आसमान पर है और चुनाव का सातंवां चरण खत्म होने के साथ भाजपा का पूरे देश में सफाया हो जायेगा।

उन्होने कहा कि कानपुर के उद्यमियों और कारीगरों ने अपने दम पर उद्योग नगरी की पहचान बनायी।सरकार को इनकी मदद करनी चाहिये थी मगर सरकार ने बंद मिलों को शुरु करने का काेई प्रयास नहीं किया बल्कि ये लोग लेबर कालोनियों को भी हडपना चाहते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में बिजली में निजी सहयोग से लगा बिजली संयंत्र सपा सरकार की देन है। मेट्रो भी समाजवादियों की देन है। हम कानपुर के नौजवानों को रोजगार देकर कानपुर को ‘कामपुर’ बनाना चाहते हैं। यहां के लोगों को काम मिल जाये, इस दिशा में काम करेंगे।

उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार राजाराम पाल और आलोक मिश्रा को विजयी बनाने की अपील करते हुये कहा कि ये चुनाव हमारी आने वाली पीढी का है। ये संविधान बचाने का चुनाव है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ब्रहृांड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार का हर वादा झूठा निकला। दस साल में कोई वादा पूरा नहीं किया।किसानो की आय दोगुनी नहीं हुयी बल्कि खाद भी बोरी से चोरी हो गयी।

उन्होने कहा कि वैक्सीन लगवा कर सरकार ने लाखों लोगों का जीवन संकट में डाल दिया। ये न सिर्फ हमारी आपकी जान के पीछे पडे है बल्कि संविधान के पीछे भी पडे है।

वार्ता

Similar News