कांग्रेस छोड़कर आए सभी बर्खास्त विधायकों को बीजेपी ने टिकट थमाया

सभी आधा दर्जन विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी को दगा देते हुए क्रॉस वोटिंग कर चुके हैं।

Update: 2024-03-26 14:28 GMT

शिमला। लोकसभा चुनाव- 2024 के साथ हिमाचल प्रदेश की आधा दर्जन सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उन सभी आधा दर्जन पूर्व विधायकों को पार्टी के टिकट थमा दिए हैं जो बर्खास्त होने के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव- 2024 के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने उन सभी छह विधायकों को अपनी पार्टी के टिकट दिए हैं जो विधानसभा स्पीकर द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को आए हैं।

भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए यह सभी आधा दर्जन विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी को दगा देते हुए क्रॉस वोटिंग कर चुके हैं।

अब देखने वाली बात यह है कि विधानसभा स्पीकर द्वारा कांग्रेस पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करने के आरोप में बर्खास्त किए गए धर्मशाला सीट से उम्मीदवार बनाए गए सुधीर शर्मा, लाहौल एवं स्पीति विधानसभा सीट से अरुण ठाकुर, सुजानपुर विधानसभा सीट से राजेंद्र राणा, बड़सर विधानसभा सीट से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट विधानसभा सीट से चेतन शर्मा और कूटलेहड विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए देवेंद्र कुमार गुप्ता को क्षेत्रीय मतदाता दोबारा से उन्हें विधानसभा के दर्शन करने को भेज पाते हैं अथवा नहीं।

Similar News