जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज,भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है।

Update: 2019-07-30 08:16 GMT

नई दिल्ली। जम्मू  कश्मीर में दिसंबर 2018 राष्ट्रपति शासन लागू है, इससे पहले जून 2018 से यहां राज्यपाल शासन लागू था। अभी हाल ही में लोकसभा में जम्मू कश्मीर में 3 जुलाई से 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन को बढ़ाया गया था।

जाहिर है दिसंबर माह में चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं, इसको लेकर जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर आज भाजपा की कौर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर को लेकर एक बैठक करेंगे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा,भाजपा महासचिव बीएल संतोष,जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र राणा,जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविन्दर गुप्ता बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे।

अभी हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कश्मीर का 3 दिन का दौरा पूरा करके लौटे हैं ।कुछ लोग कश्मीर में 100 अतिरिक्त कंपनियां भेजने को अनुच्छेद 35a को भंग करने से पहले केंद्र की तैयारी के रूप में देख रही है तो कई कश्मीर में आतंक रोधी अभियान में तेजी लाने के लिए।

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी में करीब 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले से हलचल काफी तेज हो गई है महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर नाराजगी भी जाहिर की है।

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर रहेगी अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है।

Tags:    

Similar News