फर्जी वोट डलवाने को लेकर भाजपा एवं बसपा समर्थकों में चले लात घूंसे

उधर बूथ के बाहर बसपा एवं बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई।

Update: 2023-05-04 09:18 GMT

हरदोई। मतदान के लिहाज से पहले से ही संवेदनशील माने जा रहे बूथ पर बसपा के बस्ते पर फर्जी वोट डलवाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की बसपा समर्थकों के साथ कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिससे पोलिंग बूथ पर अफरा तफरी सी फैल गई। मौके पर अर्द्धसैनिक बलों को साथ लेकर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। 

बृहस्पतिवार को हरदोई के संवेदनशील माने जा रहे बूथ संख्या 3 पर बीजेपी एवं बसपा समर्थकों के साथ कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों का आरोप था कि बूथ के बाहर बहुजन समाज पार्टी की ओर से बनाए गए बस्ते पर फर्जी वोटर पर्ची के सहारे मतदाताओं को वोट देने के लिए बूथ के भीतर भेजा जा रहा है। बीजेपी एवं बसपा समर्थकों के बीच मारपीट हो जाने से मौके पर अफरातफरी के हालात उत्पन्न हो गए और पोलिंग बूथ के बाहर सन्नाटा सा पसर गया।

मामले की जानकारी पाते ही थानाध्यक्ष राजदेव मिश्रा अर्द्धसैनिक बलों को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस बीच बीजेपी के समर्थक पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गये। एसडीएम बिलग्राम नारायण थारू ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। उधर बूथ के बाहर बसपा एवं बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। 

Tags:    

Similar News