सहारनपुर में सपा को बडा झटका- संजय गर्ग साथियों समेत हुए भगवाई
बीजेपी दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने अपने साथियों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
लखनऊ। हवा की बयार के साथ बहते हुए पूर्व मंत्री संजय गर्ग भी अपने साथियों के साथ साइकिल से उतरकर भगवा रंग से ओतप्रोत हो गए हैं। राज्य मुख्यालय स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचे पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने अपने साथियों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महामंत्री अमरपाल मौर्य एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक एवं सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे संजय गर्ग ने अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने पूर्व मंत्री संजय गर्ग और उनके साथियों के गले में बीजेपी का पका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।
पूर्व मंत्री संजय गर्ग के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, डॉ सुधीर सिंह, आज़म शाह, राहुल शर्मा, पवन गोयल, परीक्षित वर्मा, सचिन गर्ग, विनय जिंदल सहित सेकड़ो की संख्या में समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण के अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मीडिया सह संयोजक गौरव गर्ग, शैलेन्द्र भूषण गुप्ता उपस्थित रहे।