सपा का हमला- क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाले सीएम, कहां लापता?
समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कानपुर में महिला के साथ हुई वारदात को लेकर ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला है
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कानपुर में महिला के साथ हुई वारदात को लेकर ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला है।
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बड़ी महिला आपराधिक वारदात से फिर दहला कानपुर! कमिश्नरी पुलिस व्यवस्था से क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाले सीएम, कहां लापता? चकेरी में महिला टेलीकॉलर की हत्या कर पेट्रोल डालकर शव जलाने की विचलित कर देने वाली घटना। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना! हत्यारों को मिले कठोरतम।