विधायक मदन भैय्या का आरोप - जिला योजना की मीटिंग में नहीं मिला न्यौता
इसके बाद मदन भैया ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सहित कई अफसरों को चिट्ठी लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री कल मुजफ्फरनगर दौरे पर थे । सरकार की उपलब्धियों के कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की मीटिंग ली। जिसमें मदन भैया शामिल नहीं हुए। मदन भैय्या ने आरोप लगाया कि मुझे न्योता नहीं दिया गया है। इसके बाद मदन भैया ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सहित कई अफसरों को चिट्ठी लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि जिला योजना समिति की मीटिंग में सभी जनप्रतिनिधियों को बुलावा भेजा दिया जाता है ताकि जिला योजना की मीटिंग में सभी जनप्रतिनिधि शामिल होकर हो सके। मुजफ्फरनगर जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर कल अपने मुजफ्फरनगर दौरे पर थे। सबसे पहले उन्होंने जिला पंचायत सभागार में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, उसके बाद जिला योजना समिति की भी मीटिंग रखी गई थी। जिला योजना समिति की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी जाती है लेकिन खतौली से सपा रालोद गठबंधन के टिकट पर जीते मदन भैया ने इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे।
विधायक मदन भैया ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव विधानसभा एवं मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र लिखते हुए शिकायत की कि जनपद मुजफ्फरनगर की वार्षिक योजना 2022 -23 की विकास संबंधी जिला योजना समिति की बैठक आज दिनांक 25 मार्च 2023 को 3: बजे जिला पंचायत सभागार में मुजफ्फरनगर में आहूत की गई। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर कार्यालय द्वारा सिर्फ औपचारिकता पूर्ण करने के उद्देश्य एक व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा कुछ समय पूर्व ही भेजा गया जो कि नेटवर्क के कारण इस और प्राप्त नहीं हो सका जबकि सामान्य सूचना तक एक विशेष डाक वाहक से या दूरभाष वार्ता कर 24 घंटे पूर्व भेज दी जाती है।
उन्होंने लिखा कि जिला योजना की बैठक की सूचना बहुत ही अहम होने के बावजूद बैठक की सूचना नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण व आलोकतांत्रिक है। मदन भैया ने लिखा जिला योजना समिति के सदस्यों को सूचना नहीं देना बहुत ही गंभीर विषय है। जिला योजना का समिति का मैं भी सदस्य हूँ जिससे मेरी विधानसभा क्षेत्र खतौली की जनता के अधिकारों का हनन हुआ है। मदन भैया ने लिखा अतः आप जनहित गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए और कार्रवाई करने का कष्ट करें।