खतौली में नल के बाद हल फिर कमल- हाथी का निकला दम कांग्रेस का हाथ..

कांग्रेस का हाथ पकड़ने वाले मतदाता अभी तक बहुत कम निकले हैं।

Update: 2023-05-13 06:57 GMT

खतौली। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कराए गए नगर निकाय चुनाव की मतगणना में फिलहाल नल से तेजी के साथ पानी निकल रहा है। उसके पीछे हल भी वोट हासिल करता हुआ भाजपा को जीत से दूर कर रहा है। भाजपा का कमल खिलने से दूर जाता दिखाई दे रहा है। हाथी की चिंघाढ भी तकरीबन दम तोड़ चुकी है। कांग्रेस का हाथ पकड़ने वाले मतदाता अभी तक बहुत कम निकले हैं।

शनिवार को नगर के जीटी रोड स्थित कबूल कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए नगर निकाय चुनाव के मतगणना स्थल पर चल रही खतौली नगर पालिका परिषद के चुनाव की मतगणना में अभी तक हुई वोटों की मतगणना में सपा रालोद उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन शाहनवाज उर्फ लालू 4929 मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। पूर्व चेयरमैन पारस जैन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी का हल भी वोटों हासिल करता हुआ नल के पीछे पीछे चल रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णपाल सैनी को अभी तक 2613 मत हासिल हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उमेश कुमार के केबिल वाले 1557 वोटों के साथ फिलहाल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

उधर बहुजन समाज पार्टी के हाथी पर सवार होकर वोट हासिल करने की कोशिशों में लगे हाजी इजहार अहमद को अभी तक केवल 1218 वोट हासिल हुए हैं। नगर पालिका परिषद के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे जमील अहमद वोट हासिल करने के मामले में काफी फिसड्डी रह गए हैं। कांग्रेस का हाथ पकड़ने वाले वोटरों में अभी तक 355 मतदाता की उनके साथ दिखाई दिए हैं। अन्य उम्मीदवारों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें लोग वोट देकर चेयरमैन बनाने का मौका दे सकें।

Tags:    

Similar News