नगर आयुक्त से कहासुनी के बाद बीजेपी नेता को घसीटकर बाहर फेंका

नगर निगम के दफ्तर में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता की नगर आयुक्त के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई

Update: 2022-12-06 12:24 GMT

कानपुर। नगर निगम के दफ्तर में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता की नगर आयुक्त के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। मामला जब शांत नहीं हुआ तो नगर आयुक्त के सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो भाजपा नेता को दफ्तर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी बीजेपी नेता को घसीटते हुए दरवाजे के बाहर तक ले गए।

मंगलवार को नगर निगम का दफ्तर हंगामे का मैदान बन गया। भाजपा नेता कपिल गुप्ता कुछ लोगों द्वारा ग्वालटोली में जमीन पर किए गए कब्जे की शिकायत को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पास तक पहुंचे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने जब बीजेपी नेता को नगर आयुक्त के पास भेजा तो नगर निगम के दफ्तर में पहुंचे बीजेपी नेता ने नगर आयुक्त से नगर निगम की ओर से की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा।

आरोप है कि इस बात से नगर आयुक्त उखड़ गए और उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया। बीजेपी नेता अपनी हेकडी दिखाते हुए दफ्तर के भीतर ही बैठ गए। आरोप है कि नगर आयुक्त के सुरक्षाकर्मियों ने दफ्तर में बैठे बीजेपी नेता को धक्के मार कर बाहर निकाल दिया।

इसके बावजूद भी जब बीजेपी नेता कहासुनी करते हुए वहीं पर जमे रहे तो सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी नेता के दोनों हाथ पकड़े और उन्हें घसीटकर नीचे ले गए और बाहर का दरवाजा दिखाया।

सरूप नगर थाने को जब इस मामले की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस बीजेपी नेता को अपने साथ ले गई और पूछताछ के बाद बीजेपी नेता को छोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि नगर निगम के दफ्तर के भीतर सुरक्षाकर्मियों के हाथों घसीटकर बाहर खदेड़े गये बीजेपी नेता अब विधानसभा अध्यक्ष से मिलने रवाना हो गए हैं।

Tags:    

Similar News