आप ने घोषित किए विधानसभा प्रभारी- देवेंद्र मलिक को मिला बुढ़ाना का प्रभार

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर हैंडल के जरिए पार्टी के विभिन्न जनपदों के 30 प्रभारियों की सूची जारी की है

Update: 2021-12-19 13:24 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी शिद्दत के साथ जुटी आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के 30 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में 30 विधानसभा प्रभारियों की तीसरी सूची जारी किए जाने के साथ आम आदमी पार्टी की ओर से 200 प्रभारी एवं संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।

रविवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर हैंडल के जरिए पार्टी के विभिन्न जनपदों के 30 प्रभारियों की सूची जारी की है। उन्होंने बताया है कि पार्टी की ओर से अभी तक 200 सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की जा चुकी है। आम आदमी पार्टी की ओर से बाकी बची विधानसभा सीटों पर भी प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा सीट से देवेंद्र सिंह मलिक को प्रभारी बनाया गया है। विधानसभा प्रभारी बनाए गए देवेंद्र सिंह मलिक ने यह जिम्मेदारी सौंपी के सौंपने के लिए पार्टी हाईकमान का आभार जताया है।



Similar News