आम आदमी पार्टी का दिल्ली में कांग्रेस के साथ तलाक- विधानसभा चुनाव...

अगले साल राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अब अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

Update: 2024-06-07 12:09 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के परिणाम उजागर होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ तलाक हो गया है। जिसके चलते अगले साल राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अब अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले ही इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरेगी। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय का कहना है कि कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए ही था।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर राजधानी दिल्ली के सभी विधायकों एवं नेताओं की बृहस्पतिवार की देर शाम बैठक बुलाई गई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नतीजा की समीक्षा करने के बाद गोपाल राय ने मीडिया से की गई बातचीत के दौरान कहा है कि यह पहले दिन से ही स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था।

उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने पूरी ईमानदारी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा है, लेकिन विधानसभा के लिए देशभर में आम आदमी पार्टी का किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है।

Tags:    

Similar News