दो दिवसीय दौरे पर इस जिले में आयेंगे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर इस जनपद में आयेंगें

Update: 2020-12-31 03:31 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आयेंगें।

गोरखनाथ मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से लगने वाले खिचड़ी मेला की तैयारियों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान जिले के कैम्पियरगंज और पिपराइच के अलावा सहनवा में एक कार्यक्रम में भाग लेंगें। इसके अलावा उनके गोरखपुर कचहरी में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि प्रोटोकाल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन आगमन को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

वार्ता

Similar News