शहीद करनैल सिंह को 50 लाख अनुग्रह राशि व परिवार के 1 सदस्य को नौकरी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी सेैक्टर में मातृभूमि की रक्षा

Update: 2020-10-01 11:19 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी सेैक्टर में मातृभूमि की रक्षा करते शहादत को पाने देने वाले 10 जेएके आरआईएफ के लांस नायक करनैल सिंह के आश्रितों को पचास लाख की अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है ।

शहीद को श्रद्धांजलि तथा शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुये कैप्टन सिंह ने आज यहां कहा कि जांबाज सैनिक देश की सीमा की रक्षा करते हुये दुश्मन से लोहा लेते हुये शहीद हुये । राष्ट्र उनके महान बलिदान को कभी नहीं भूलेगा ।

वह संगरूर जिले के लोहा खेडा गांव के थे । उनके परिवार में उनके माता पिता ,पत्नी और एक साल का बेटा है ।

Similar News