भाकियू कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी

Update: 2020-12-15 17:11 GMT

चरथावल। चरथावल कस्बे में भाकियू कार्यालय पर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व के कई दर्जन किसान खाद्य सामग्री लेकर दिल्ली में कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए इससे पूर्व भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा व नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल के नेतृत्व में कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि किसान दिल्ली बॉर्डर पर किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के लिए खाद्य सामग्री लेकर जा रहे यह चरथावल क्षेत्र के लिए बड़े फक्र की बात है भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा ने सरकार से जनहित में किसान विरोधी उक्त कानून को वापस लेने की मांग की।इस मौके पर विकास शर्मा,ठाकुर मामचंद,ठाकुर करण सिंह,पवन त्यागी,सरफराज त्यागी,राजेंद्र भगत,शीलू त्यागी,सोनू त्यागी, दीपक त्यागी,अभिषेक बंसल सलीम,कृष्ण आदि मौजूद रहे।

Similar News