गौरव स्वरूप के आवास पर स्वागत के बाद पूर्व सांसद धमेन्द्र को मिला सम्मान
महापंचायत के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धमेंद्र यादव का पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के घर उनका जोरदार स्वागत हुआ
मुजफ्फरनगर। आज जनपद में राष्ट्रीय लोकदल महापंचायत के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धमेंद्र यादव का पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के घर उनका जोरदार स्वागत हुआ।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के सांसद आज रालोद महापंचायत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश लेकर जनपद में आये थे। महांपचायत समाप्त होने के पश्चात पूर्व सांसद धमेंद्र सिंह का उधोगपति एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के आवास पर जोरदार स्वागत हुआ। उसी दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं बुके देकर उनको सम्मानित किया है। इसके अतिरिक्त पूर्व सांसद धमेन्द्र यादव को वैश्य समाज के युवाओं ने भी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित किया। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सभी का आभार जताया है।
इस कार्यक्रम में गौरव स्वरूप, अतुल प्रधान, प्रमोद त्यागी, अलीम सिद्दीकी, सचिन अग्रवाल, पवन बंसल, शलभ गुप्ता, चंदन चैहान, उमाकिरण आदि समाजवादी पार्टी के दिग्गज मौजूद रहे।