राहुल का मोदी पर हमला- पीएम को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं

Update: 2020-10-08 13:26 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर हमला निरंतर जारी रखते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री के लिये जहाज खरीदने पर निशाना साधा और कहा कि पीएम को सिर्फ अपनी छवि की फिक्र है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा,"पीएम ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज ख़रीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था। गरम कपड़ेरू 30,00,000 जैकेट, दस्तानेरू 60,00,000 जूतेरू 67,20,000 ऑक्सिजन सिलेंडररू 16,80,000।"

उन्होंने आगे लिखा,"पीएम को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं।"

वार्ता

Similar News