हुर्रे लो जी अरुणाचल में खुल गया कांग्रेस का भी खाता-बीजेपी बना रही सरकार
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना का काम निरंतर आगे बढ़ रहा है। सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा जहां एक बार फिर से 32 में से 31 सीट जीत कर फिर से सरकार बनाने की तैयारी कर रही है, वही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को भी एक सीट के साथ राज्य में अपना खाता खोलने का मौका मिल गया। उधर अरुणाचल प्रदेश में तमाम किंतु परंतु के बीच कांग्रेस भी एक सीट पाने में कामयाब हो गई है।
रविवार को अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की गिनती के बीच आखिरकार कांग्रेस का भी राज्य में खाता खुल गया है। अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी को साठ विधानसभा सीटों में से 46 सीट पर जीत हासिल हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव और मतगणना से पहले 10 सीटें निर्विरोध जीतकर राज्य में अपना खाता खोल चुकी है। राज्य में कांग्रेस को एक सीट के साथ अपना खाता खोलने का मौका मिल गया है। नेशनल पीपुल्स पार्टी को पांच, एनसीपी को तीन पीपीए को दो तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटों पर जीत मिली है।