आठवें राउंड तक रालोद के मदन भैया की बढ़त बरकरार

Update: 2022-12-08 06:24 GMT

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया और भाजपा की प्रत्याशी राजकुमार सैनी की बीच मुकाबला चल रहा है। राजकुमारी सैनी ने जहां बैलट पेपर के जरिए बढ़त बनाई थी वही ईवीएम मशीन की वोटिंग शुरू होने के बाद मदन भैया ने लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी हुई है।

8 राउंड की मतगणना के बाद राष्ट्रीय लोकदल के मदन भैया 29354 वोट लेकर राजकुमारी सैनी से लगभग 6840 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। राजकुमार सैनी को आठवें राउंड की गिनती तक 21659 वोट मिले हैं।

Similar News