सपा एमएलए इरफान सोलंकी के गले में अब फिर से दो मुकदमों का फंदा |

Update: 2022-12-07 07:40 GMT

कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक और उसके भाई के गले में पडे मुकदमे के फंदे से गर्दन बाहर निकलती नहीं दिख रही है। इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने के मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बुधवार को पुलिस अफसरों के सामने रोते हुए सरेंडर करके जेल की चारदीवारी के भीतर भाई रिजवान सोलंकी के साथ गए सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें जेल जाने के बावजूद कम होती नहीं लग रही है। सपा एमएलए इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ अब जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने के मामले को लेकर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। कानपुर के कंघे मोहाल निवासी चप्पल कारोबारी मोहम्मद नसीम आरिफ की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के मुताबिक वर्ष 2010 के दौरान चप्पल कारोबारी ने वाजिदपुर में 500 वर्ग गज का एक प्लाट किसान से खरीदा था। इसमें से 300 वर्ग गज जमीन को बेच दिया गया था, जबकि बाकी बचे हिस्से पर वर्ष 2018 की 16 मार्च को सपा एमएलए इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी समेत अन्य सहयोगियों ने कब्जा कर लिया था।

सूचना मिलने के बाद जब चप्पल कारोबारी मौके पर पहुंचा तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट की गई। विधायक के संबंधों के चलते जब पीड़ित की कहीं सुनवाई नहीं हुई तो अब 4 साल बाद पीड़ित ने फिर से पुलिस के सामने अपनी परेशानी रखा। पुलिस की जांच में आरोप सही पाए जाने पर अब विधायक इरफान सोलंकी भाई रिजवान सोलंकी, चाचा इस्तियाक सोलंकी, आसिफ दलाल शब्बर हुसैन, अब्दुल मोहित व 16 के खिलाफ बलवा मारपीट संपत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति विद्यापीठ करने के लिए या अवैध कार्य करना जान से मारने की धमकी देना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर फूल वाली गली अनवरगंज निवासी अकील अहमद खां के अनुसार उन्होंने विधायक द्वारा नसीम आरिफ वजीर फातिमा की जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर आवाज उठाई थी। इस मामले को लेकर भी इरफान सोलंकी और उसके भाई समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Similar News