लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सपा नेता शमशेर मलिक ने सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव से मुलाक़ात करके उन्हें बधाई दी।
इस दौरान सपा नेता शमशेर मलिक द्वारा ज़ोरदार तरीक़े से चलाये गये सदस्यता अभियान के लिए अखिलेश यादव ने उनकी पीठ थपथपाई। सपा नेता शमशेर मलिक ने राज्य व राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी द्वारा उन्हें डेलीगेट बनाने व लखनऊ से ही प्रतिनिधि कार्ड उपलब्ध कराने के लिये अखिलेश यादव का आभार जताया। सपा नेता शमशेर मलिक ने अखिलेश यादव से मुलाक़ात करके राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी।