रालोद का कलेक्ट्रेट में धावा-महंगाई पर बिफरे-सरकार पर बोला हल्ला

कलेक्ट्रेट पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। धरना देते हुए

Update: 2021-08-28 10:40 GMT

शामली। कलेक्ट्रेट पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। धरना देते हुए रालोद नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए महंगाई के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। गन्ने के मूल्यों को लेकर की गई 5 रूपये की बढ़ोतरी पर रालोद ने केंद्र के प्रति गहरी नाराजगी जताई और प्रदेश सरकार से गन्ने के दाम बढ़ाए जाने की मांग की। धरने के दौरान रालोद की ओर से आने वाले चुनाव में सरकार को वोट के दम पर जवाब देने की बात कही।

शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। रालोद के बड़े नेताओं की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर जमकर हंगामा मचाया और कहा कि देश और प्रदेश में अच्छे दिनों की बात कहकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम जनमानस को कदम कदम पर महंगाई से जूझना पड़ रहा है। कोरोना की मार खाए लोगों को राहत के बजाय दिनोंदिन डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस और खाद्य तेलों के दाम में बढ़ोतरी झेलनी पड़ रही है। रालोद नेताओं ने कहा कि हम लोग धरना देते हुए किसान क्रांति दिवस मंगा रहे हैं। जिन किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है, सरकार की ओर से उनका जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। साथ ही गन्ने का रेट बढ़ाते हुए आवारा पशुओं पर लगाम लगाई जाए। जिससे किसानों की फसलों का नुकसान होने से बच सकें। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम लोगों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना दिया है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इन्हें पूरा किया जाए।

Tags:    

Similar News