साइबर सेल ने पीड़ित व्यक्ति की रकम कराई वापस

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी किये गये करीब 55,000/- रूपये वापस कराये

Update: 2021-12-22 11:17 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी किये गये करीब 55,000/- रूपये वापस कराये। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी रकम पाकर प्रसन्न होकर पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

गौरतलब है कि रविन्द्र कुमार पुत्र रामदास निवासी मौहल्ला रामशाला थाना कोतवाली शामली द्वारा साइबर सेल को सूचना दी कि दिनांक 06.11.2021 को उनके मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके कहा कि मैं गुडगाव स्थित कम्पनी से बोल रहा हु आपके बेटे आकाश से बात हो गई है। मैं आपके खाते मे 25,000/- रूपये डाल रहा हु उसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने गूगल पे पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेज दी। फिर उसने गुमराह करके तीन बार मे मेरे बैक ऑफ बडौदा के खाते से कुल 55,000/- रूपये धोखाधडी से निकाल लिये गये । जिसकी सूचना साइबर सेल को दी गयी।

साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए रविन्द्र कुमार से धोखाधडी से की गयी डेबिट ट्रांजैक्शन को आईडेन्टीफाई करने के लिये जरूरी सूचना लेते हुए तत्परता से बैंक ट्राजेक्शन मे ठगी गई धनराशि 55,000/- रूपये रविन्द्र कुमार उपरोक्त के बैंक खाता में रिफण्ड करायी गयी। जिसके लिये रविन्द्र कुमार द्वारा साइबर सेल का आभार व्यक्त किया गया। 



Tags:    

Similar News