टीबी से ग्रसित बच्ची को राज्यपाल आनंदीबेन ने लिया गोद

Update: 2019-08-25 10:00 GMT

लखनऊ। देश को क्षय रोग से मुक्त करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज टीबी से ग्रसित एक मासूम को गोद लेकर राज्य के लोगों से इस मुहिम में शामिल होने का आह्नान् किया।

राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने टीबी रोग से ग्रसित एक बच्ची को गोद लिया। इसके साथ टीबी रोग से ग्रसित 21 अन्य बच्चों को राजभवन के सभी अधिकारियों ने सहयोग की दृष्टि से गोद ले लिया है। गोद लेने वाले अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि बच्चों को सरकारी दवा सुचारू रूप से मिलती रहे तथा बच्चा नियमित रूप से दवा और पौष्टिक आहार का सेवन करे, वे इसका ध्यान रखेंगे। राज्यपाल ने राजभवन आये सभी बच्चों को पोषणयुक्त खाद्य सामग्री और फल वितरित किये।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव, विशेष सचिव डाॅ0 अशोक चन्द्र, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डाॅ0 पी0के0 गुप्ता सहित राजभवन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News