मशहूर पंजाबी गायक का अचानक निधन

मशहूर पंंजाबी गायक का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आज निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।

Update: 2021-02-24 10:20 GMT

मोहाली। पंंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आज निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। उनका पिछले चार माह से कोरोना का इलाज चल रहा था।  

पंजाबी गायकी के बाबा बोहड़ के तौर पर लोकप्रिय रहे तथा पिछले चार दशकों से पंजाबियत की सेवा करने वाले प्रसिद्ध कलाकार सरदूल सिकंदर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से शोक की लहर है।

एक दिन पहले ही वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत सरदूल सिकंदर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरदूल की पत्नी अमर नूरी से हर संभव मदद दिलाने का वादा भी किया था। करीब पांच साल पहले सरदूल की किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी। उनकी पत्नी अमर नूरी ने ही उन्हें किडनी दी थी।

ज्ञातव्य है कि गत दिसंबर में वह किसान आंदोलन के समर्थन में सिंधु बार्डर पत्नी के साथ पहुंचे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके निधन पर दुख जताया है और कहा कि पंजाबी गायकी के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

Tags:    

Similar News