युवाओं के लिए रोल मॉडल बना क्रिकेट का दीवाना यूट्यूबर सोमेश

सोमेश ठाकरे ने क्रिकेट शौक को आदत बना लिया और सोशल मीडिया में क्रिकेट मैच से पहले प्रिडिक्शन लगाकर लाखों की कमाई कर रहे

Update: 2023-12-20 04:34 GMT

भोपाल। शौक कभी-कभी आपकी आदत बन जाती है। आदत अच्छी हो तो फिर क्या कहने। देशभर में क्रिकेट के खेल को लेकर एक अलग ही जूनुन रहता है। कुछ लोग घर में बैछकर मैच का लुप्त उठाते हैं तो कुछ लोग मैदान में, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी क्रिकेट की जानकारी को अपने जीवन व्यापन का साधन बना लेते हैं। हम बात कर रहे हैं भोपाल के रहने वाले सोमेश ठाकरे की। सोमेश ठाकरे को क्रिकेट का शौक था। अपने इस शौक को उन्होंने आदत बना लिया और अपने यूट्यूब, टेलीग्राम और सोशल मीडिया में क्रिकेट मैच से पहले प्रिडिक्शन लगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं।

सोमेश ठाकरे का जन्म भोपाल में हुआ है। क्रिकेट में उनका लगाव बचपन से ही था। अब वो फेंटेसी क्रिकेट खेलने वाले युवाओं के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। मैच से पहले वे अपने हिसाब से पूरा प्रिडिक्शन लगाते हैं। कई बार उनका प्रिडिक्शन सटीक बैठता है जिस कारण से उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। उनका खुद का अपना यूट्यूब चैनल है।

यूट्यूब चैनल में वो किसी भी मैच के बारे में प्रिडिक्शन देते हैं। जिससे उनके चैनल के सब्सक्राइबर को फेंटेसी क्रिकेट लीग खेलने में मदद मिलती है। सोमेश सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं। सोमेश ठाकरे के अनुसार, उन्होंने 2018 से फेंटेसी क्रिकेट लीग खेलना शुरू किया था। धीरे-धीरे वो इस खेल की बारीकियों को समझने लगे। फेंटेसी क्रिकेट में उन्होंने कई बार लाखों रुपए का ईनाम जीता। 2021 में अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरु किया। आज उनके वीडियो को क्रिकेट प्रेमियों के बीच अच्छी डिमांड रहती है।

सोमेश ठाकरे टेलीग्राम में भी रहते हैं एक्टिव

सोमेश ठाकरे सोशल मीडिया के काफी एक्टिव रहते हैं। सोमेश ठाकरे का खुद का टेलीग्राम चैनल हैं। वो अपने सब्सक्राइबर को अपने वीडियो अपने टेलीग्राम के माध्यम से भेजते रहते हैं।

सोमेश से ऐसे कर सकते हैं संपर्क Telegram Channel Link  https://t.me/SmshThakreInstagram  Link

https://instagram.com/mrsomeshthakre

 Facebook Link      https://www.facebook.com/ReaLSomesh.Thakre

Twitter (X) Linkhttps:

//twitter.com/smshthakre

YouTube Channel Link

https://youtube.com/@SomeshThakre?si=lrOX8Eq6mWCBSaET

Tags:    

Similar News