'आरटीआई गर्ल' ऐश्वर्या को मिला 'सिटीजन जर्नलिस्ट' का राष्ट्रीय पुरस्कार

कक्षा 3 की छात्रा ऐश्वर्या पाराशर ने महज 8 साल की उम्र में अपनी पेंसिल और अपनी नोटबुक का प्रयोग आरटीआई लिखने के लिए किया और अपने स्कूल के सामने से कूड़ाघर हटवाकर उसकी जगह एक पब्लिक लाइब्रेरी बनबा दी आरटीआई के इस सफल प्रयोग से देश भर में ‘आरटीआई गर्ल’ के नाम से चर्चित हुई ऐश्वर्या को उस समय देश के एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक चौनल ने ‘सिटीजन जर्नलिस्ट’ का राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया

Update: 2017-09-24 12:53 GMT
0

Similar News