सस्पैंड हुआ सिपाही तो गुस्से में कर दिए 116 चालान डिलीट

लखनऊ के यातायात निदेशालय में तैनात कांस्टेबल अजय शर्मा को कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया था।

Update: 2024-12-05 06:36 GMT

लखनऊ। यातायात निदेशालय में तैनात कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया तो उसने गुस्से में आकर सिस्टम से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए। अब सिपाही के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के यातायात निदेशालय में तैनात कांस्टेबल अजय शर्मा को कार्य में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया था। जब सिपाही कांस्टेबल अजय शर्मा को सस्पेंड किया गया तो उसने गुस्से में आकर कंप्यूटर से 116 वाहनों के चालान डिलीट कर दिए।

सस्पेंड होने के बाद कांस्टेबल अजय शर्मा की इस हरकत का जब यातायात निदेशालय को पता चला तो तब यातायात निदेशालय की आईटी सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने कांस्टेबल अजय शर्मा के खिलाफ राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बीएस की धारा 319 (2) 318 (4) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7 व 13 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News