अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल- बाबरी पुलिस ने दबोचा आरोपी

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

Update: 2023-01-02 15:45 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व एवं बाबरी थानाध्यक्ष देवेन्द्र की अगुवाई में थाना बाबरी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 06 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व में थाना बाबरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम शुभम पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम महावतपुर थाना बाबरी जनपद शामली है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।

ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें एक युवक अवैध हथियार के साथ फायरिंग करता दिखाई दे रहा था । पुलिस जांच मे टॉय पिस्टल (लाइटर) पायी गयी। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा वायरल वीडियो की जांच कर वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिंह, कांस्टेबल रिंकु राणा, नवीन कुमार शामिल रहे।

Similar News