डीएम के दफ्तर में वकीलों का हंगामा - कोतवाल पर गिरी गाज

डीएम के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया था, जिसकी गाज सदर बाजार कोतवाल पर गिर गई है।

Update: 2023-04-14 15:52 GMT

शाहजहांपुर। वकीलों ने किसी मामले को लेकर बीते दिनों डीएम के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया था, जिसकी गाज सदर बाजार कोतवाल पर गिर गई है।

 गौरतलब है कि शाहजहांपुर में बीते दिनों डीएम कार्यालय पर किसी मामले को लेकर वकीलों ने घुसकर हंगामा किया था। इसको जिला प्रशासन ने डीएम की सुरक्षा में लापरवाही मानते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को सदर बाजार कोतवाल अमित पांडे को हटाने के लिए चिट्ठी लिखी थी।

 गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा कोतवाल को हटाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति मिलने के बाद शाहजहांपुर के पुलिस कप्तान एस आनंद ने थाना सदर बाजार के कोतवाल अमित पांडे को चार्ज से हटा दिया है।

Similar News