शामली के खाते से आया UP पुलिस का मुखिया - गोयल बने DGP
उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी बनाने के लिये तीन अफसरों के नामों की चर्चा हो रही थी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डीजीपी हितेश चन्द्र सेवानिवृत्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी बनाने के लिये तीन अफसरों के नामों की चर्चा हो रही थी। इन तीन अफसरों में बीएसएफ मे एडीजी के पद पर तैनात आईपीएस अफसर मुकुल गोयल का नाम सबसे ऊपर था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अफसर मुकुल गोयल से मुलाकात भी की थी। इससे ही तय हो गया था कि डीजीपी की कमान आईपीएस अफसर मुकुल गोयल को ही मिलेगी। आईपीएस अफसर देश के सबसे बड़े दल वाले राज्य उत्तर प्रदेश के 60वें डीजीपी बने हैं।
बता दें कि मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद शामली निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक के बाद एमबीए भी किया है। आईपीएस अफसर मुकुल गोयल आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। इसके अतिरिकत आईपीएस अफसर मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। आईपीएस मुकुल गोयल समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश के एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर, एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी के पद पर कार्यभार संभाल चुके हैं। आईपीएस मुकुल गोयल केन्द्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी कार्य कर चुके हैं।