मोबाइल झटककर फरार होने वाले दो बदमाश फंसे पुलिस के जाल में

दो बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का अनावरण कर दिया है

Update: 2022-05-07 09:43 GMT

मुजफ्फरनगर। सड़क किनारे पैदल अथवा ई रिक्शा में किनारे पर बैठकर मोबाइल पर बात करते जा रहे व्यक्ति या महिला से मोबाइल फोन झटककर तेजी के साथ बाइक पर फरार हो जाने वाले दो बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का अनावरण कर दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस को एक आधार कार्ड, सौ रुपए का फटा हुआ नोट, एक तमंचा एवं जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है।

शनिवार को शहर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने रेशु बिहार फाटक के समीप मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए मोबाइल लूटकर फरार हो जाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम नईम पुत्र अली हसन तथा शाहिद पुत्र गुफरान निवासीगण मोहल्ला खादर वाला थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर बताए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से एक आधार कार्ड, सौ रुपए का फटा हुआ नोट, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक चाकू के अलावा मोबाइल लूट की घटना में इस्तेमाल की जाने वाली स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पिछले महीने की 28 अप्रैल को विकास भवन के पास एक महिला से मोबाइल लूट की घटना को दिया जाना स्वीकार किया है। बदमाशों के पास से बरामद हुआ आधार कार्ड एवं सौ रुपए का फटा हुआ नोट उसी मोबाइल के भीतर था, जिसे महिला से लूटा गया था।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर पुलिस अब इस बात का पता लगाने में लगी हुई है कि उन्होंने अभी तक कहां-कहां मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Similar News