सड़क दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत

बाइक पर सवार दो लोग देर रात जा रहे थे तभी महात्मा गांधी सेतु पाया संख्या 20 के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

Update: 2020-11-28 06:25 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो भाई की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बाइक पर सवार दो लोग शुक्रवार की देर रात जा रहे थे तभी महात्मा गांधी सेतु पाया संख्या 20 के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र निवासी परमजीत कुमार और उसके भाई विश्वजीत कुमार के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

Similar News