हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

एक डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे के बाद डीसीएम संचालक मौके से फरार हो गया

Update: 2021-03-09 16:13 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे के बाद डीसीएम संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मंगलवार को जनपद के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी कोल्हू संचालक प्रवीण सैनी व काला कश्यप किसी काम से बाइक पर मुजफ्फरनगर आए थे। मंगलवार देर शाम मुजफ्फरनगर से गांव शिकारपुर लौटते समय जैसे ही दोनों बाईक सवार शाहपुर में गुड मंडी के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर दोनों युवकों को कुचल दिया। इनमें प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काला कश्यप को सीएचसी ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Similar News