युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले दो गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने क्राइम क्रॉउन पब्लिक स्कूल के समीप दबिश देते हुए मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है

Update: 2021-09-04 11:48 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान को गति प्रदान करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा, तमंचे और चाकू के अलावा बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है। मादक पदार्थों के दोनों तस्कर गांजे की खरीद फरोख्त करते हुए युवाओं के भविष्य को चौपट करने में लगे हुए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है। जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कांधला रोड पर स्थित क्राइम क्रॉउन पब्लिक स्कूल के समीप दबिश देते हुए मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ किए जाने पर अपने नाम थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर निवासी देवेंद्र पुत्र मानसिंह और शकील पुत्र निन्ना बताए हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों के कब्जे से तकरीबन 2 किलो गांजा बरामद किया है। इसके अलावा दोनों तस्करों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने उस बिना नंबर की स्कूटी को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके माध्यम से दोनों तस्कर गांजे की आपूर्ति करने जा रहे थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।

Similar News