हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला

शहर कोतवाली क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके मासूम पुत्र की मृत्यु हो गई।

Update: 2020-12-03 14:55 GMT

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली शहर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाइवे पर आज हुए सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके मासूम पुत्र की मृत्यु हो गई जबकि उसका देवर घायल हो गया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरठ जिले के सरधना कस्बा के मौहल्ला आजादनगर निवासी दानिश गुरुवार को अपनी भाभी सलमा और पांच वर्षीय भतीजे शयान को दवा लेने के लिए शामली बस स्टैंड के निकट एक चिकित्सक के यहां आया था। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद दवा लेने के बाद वे बाइक पर सवार होकर वापस सरधना के लिए चले थे। शामली कोतवाली इलाके में मेरठ-करनाल हाइवे पर दानिश ने आगे चल रहे रोडी से लदे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इसी दौरान ट्रक की साइड लगने से बाइक के सड़क पर गिरने से सलमा और उसका बेटा शयान ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और दोनों की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि दानिश घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल दानिश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।



वार्ता

Similar News