मुजफ्फरनगर में निकली यातायात जागरूकता रैली- सीओ सिटी ने दिखाई हरी झंडी

यातायात महारैली के तहत आज पुलिस लाईन में यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Update: 2020-11-06 11:38 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी ने यातायात महारैली के तहत आज पुलिस लाईन में यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु भी शामिल रहे।

Full View

सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यातायात माह में जागरूकता रैली प्लान कर उसी प्लान के मुताबिक समस्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एक जुट करके जागरूकता के संबंध में बैनर, पोस्टर के साथ यातायात जागरूकता रैली का पुलिस लाईन में शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीओं सिटी राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि सभी वाहन चालक सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करके सुरक्षित यात्रा करें। यातयात प्रभारी वीर अभिमन्यु ने अपनी पुलिस टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गो अंसारी रोड, जिला अस्पताल, नोवेल्टी चौक, शिव चौक, मिनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे  रोड से निकाली गई और बच्चन सिंह चौक, मदन स्वीट्स पर आकर संपन्न हुई।

Tags:    

Similar News